उज्जैन में मामूली बात पर चाकू मारकर युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Friday, Mar 07, 2025-07:42 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के पास इंगोरिया में शादी के जुलूस के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी चाकू से हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है। इंगोरिया थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया है।
मामूली विवाद पर की गई युवक की हत्या
इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोलेड़ी में गुरुवार रात को किसान राहुल केवट की हत्या का मामला सामने आया है ,टीआई कटारा ने जानकारी देते हुए बताया है कि राहुल और प्रह्लाद के बीच सड़क पर बाइक से कट लगने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए। कुछ देर बाद राहुल गांव की चौपाटी पर खड़े होकर शादी का जुलूस देख रहा था, तभी प्रह्लाद वहां पहुंचा और फिर से विवाद करने लगा। देखते ही देखते प्रह्लाद ने चाकू निकालकर राहुल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इंगोरिया थाना पुलिस ने सीसीटीवी चेक करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया है। मृतक राहुल के शव का पोस्टमॉर्टम उज्जैन में कराया गया। बताया जा रहा है कि राहुल की शादी हो गई थी और उसके तीन छोटे बच्चे हैं, राहुल मजदूरी करता था।