धमतरी में पांच लोगों ने युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर

Sunday, Mar 02, 2025-09:57 PM (IST)

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार चाकूबाजी की घटना बढ़ते ही जा रही है। जो थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं रविवार को धमतरी जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकूबाजी की घटना नयापारा वार्ड में घटी, जहां पर पुरानी रंजिश के चलते एक 27 वर्ष युवक को 5 लोगों ने मिलकर 17 बार चाकू गोपकर युवक  को घायल कर दिया। जिले के नया  वार्ड में जहां यह घटना घटित हुई वहां पर राजकुमार यादव अपने साथी शिव चौक निवासी ललित मिश्रा के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी उसे जान से मारने की नीयत से करीब 5 लोगों ने गाड़ी रोककर मारपीट की है। 

 हथियार से राजकुमार यादव पर 17 बार से अधिक बार चाकू से हमला कर दिया। वहीं घायल राजकुमार यादव के पेट व सीना और हाथ में गंभीर चोटे आई, जिसे लोगों की मदद से तत्काल धमतरी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए घायल अवस्था में लाया गया। जहां से गंभीर  स्थिति में युवक को देखते हुए उसे रायपुर रैफर किया गया।

PunjabKesari वहीं इस घटना में 6 से 7 लोगों का नाम सामने आ रहा है...जिन की पुलिस तलाश कर रही है...फिलहाल प्रार्थी ललित मिश्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्य आरोपी गिन्नी सरदार को हिरासत में ले लिया है....और आगे की कार्रवाई में जुट गई है...फरार सभी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News