सिंगरौली में पति-पत्नी के झगड़े में दखल देना पड़ा भारी, नौकर ने मालिक की ली जान..

Monday, Sep 01, 2025-01:55 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के नंद गांव में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक नौकर ने अपने मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, ईंट-भट्ठा मालिक छोटे कुशवाहा रात करीब दो बजे अपने प्लांट परिसर में हुए झगड़े को शांत कराने पहुंचे थे। आरोपी मंगल सिंह का अपनी पत्नी से विवाद हो रहा था, जिसे शांत कराने के लिए कुशवाहा वहां पहुंचे। मजदूरों की मदद से मंगल के हाथ भी बांध दिए गए थे, ताकि वह फिर से हंगामा न कर सके।

लेकिन कुछ देर बाद मंगल ने खुद को छुड़ा लिया और पास में रखी लोहे की बाल्टी उठाकर छोटे कुशवाहा के सिर पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक का नंद गांव में ईंट का प्लांट था, जहां आरोपी अपने परिवार के साथ काम करता और प्लांट परिसर के कमरे में ही रहता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News