शाजापुर जिला अस्पताल में चोरी का मामला आया सामने, युवक का मोबाइल नगदी ले गए चोर
Friday, Oct 04, 2024-11:13 AM (IST)
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला अस्पताल में बुधवार की रात को एक युवक का मोबाइल और नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। युवक ने गुरुवार की शाम 6 बजे अस्पताल के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। ग्राम बालोन का रहने वाला रितेश अपने पिता का इलाज कराने के लिए आया था यहां उसके पिता को भर्ती कर लिया गया था और रितेश अस्पताल में ही रात में सो गया।
जब गुरुवार को सुबह उठा तो जेब में रखे 8 हजार रुपए और मोबाइल गायब था, युवक ने बताया है कि अब ना तो उसके पास घर जाने के लिए पैसे हैं और ना ही खाने के लिए कुछ है और वह सुबह से दर-दर भटक रहा था, गौरतलब है कि जिला अस्पताल परिसर में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।