दतिया में खेत में पानी लगा रहे किसान को लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत...
Monday, Sep 02, 2024-06:51 PM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में डगरई गांव में खेत में पानी लगा रहे किसान को अचानक करंट लग गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना रविवार देर शाम की है, गयाप्रसाद नाम का किसान खेती-बाड़ी का काम करता था सूचना मिलने पर चिरोला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया प्रसाद खेती का काम कर रहा था और खेत में पानी लगाने के लिए गया था, गयाप्रसाद खेत में पानी लगा रहा था उसके बाद ट्यूबवेल की मोटर बंद करने पहुंचा तो करंट की चपेट में आ गया, तत्काल परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।