अस्पताल में तैनात महिला गार्ड ने सिविल सर्जन पर लगाए घर में बुलाकर छेड़खानी के आरोप, सिविल सर्जन बोले-मना करने के बाद घर में आई
Tuesday, Oct 28, 2025-11:17 PM (IST)
भिण्ड (देवेश चतुर्वेदी): भिंड से एक आरोप- प्रत्यारोप का मामला सामने आय़ा है। भिंड जिला अस्पताल में महिला गार्ड ने एनएचएम आउटसोर्स में नौकरी न देने पर सिविल सर्जन पर छेड़खानी के संगीन आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक भिंड के जिला अस्पताल में महिला गार्ड ने आरोप लगाया है की सिविल सर्जन आरके मिश्रा ने मिलने के लिए घर पर बुलाया है और छेड़छाड़ की है। इसी मामले को लेकर अस्पताल में हंगामा भी हुआ। महिला गार्ड के साथ आए कुछ लोगों ने अस्पताल में बवाल किया।
वहीं पूरे मामले पर सिविल सर्जन आरके मिश्रा का कहना है की जो भी आरोप महिला गार्ड लगा रही है वह निराधार हैं। महिला सेंगर आउटसोर्स सिक्योरिटी सर्विस में कार्यरत है उससे हटकर एनएचएम आउटसोर्स में शामिल होना चाह रही थी।
उसका वेतन ज्यादा है, उसको शामिल न करने पर उसने षडयंत्र पूर्वक आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले की पूरी जांच के लिए सिविल सर्जन ने पुलिस अधीक्षक को पहले ही आवेदन दे दिया था। सर्जन का कहना है कि बौखलाहट में महिला ने आज सिटी कोतवाली में आवेदन दिया है और दबाव बनाना चाह रही है । वही इस पूरे मामले पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है महिला द्वारा आवेदन दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी इस पर जांच कर रहे हैं, जो भी तफ्तीश में सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

