कांग्रेस के बड़े नेता के पिता के घर में चल रहा था जुए का अड्डा, पुलिस छापे से मचा हड़कंप!
Sunday, Nov 09, 2025-10:59 AM (IST)
मंदसौर। (शाहरुख मिर्जा): राजनीति के गलियारों में हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है। कांग्रेस अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मजहर खान के पिता के घर में जुए का अड्डा पकड़ा गया है!
पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात मंडी गेट जगतपुरा इलाके में छापा मारा। सूचना थी कि यहां बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। करीब 40 पुलिसकर्मियों ने एक घर को चारों ओर से घेर लिया।
दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस ने दबिश दी। अंदर जो नज़ारा दिखा, उसने सबको चौंका दिया — ताश के पत्ते बिछे थे, 1,76,300 रुपए नकद, 5 मोबाइल फोन और चार लोग मौके से गिरफ्तार किए गए।
लेकिन मुख्य आरोपी अजहर उर्फ अज्जू तंबाकूवाला — जो मजहर खान के पिता बताए जा रहे हैं — अपने बेटे अरबाज के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
अब सवाल ये उठ रहा है — क्या सत्ता के साये में जुए का कारोबार चल रहा था? क्या कानून सबके लिए बराबर है, या नेताओं के परिवारों के लिए अलग नियम?
फिलहाल पुलिस ने करीब 4.76 लाख का सामान जब्त किया है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
मुख्य आरोपी पिता-पुत्र की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है, जुए का नेटवर्क बड़ा है, पूछताछ जारी है।
अब देखना ये होगा
क्या कानून इन नेताओं पर भी वैसे ही चलेगा जैसे आम लोगों पर चलता है, या फिर नेताजी का टैग इन्हें बचा लेगा?

