MP में ''लव जिहाद'' कांड: आत्मदाह करने वाली दलित युवती का संस्कार, आरोपी फरार - भीड़ ने घर फूंका
Friday, Oct 31, 2025-12:14 PM (IST)
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद के फोकटपुरा में "लव जिहाद" की पीड़िता का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस मुख्य आरोपी अरबाज की तलाश में जुटी है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अरबाज और उसके परिवार के सात लोगों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। फिलहाल आरोपी फरार है, जबकि परिवार के दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटना के विरोध में आधी रात को स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित भीड़ ने आरोपी अरबाज के घर में आग लगा दी। पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है और कहा है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बना रहा था। जब इस बात की शिकायत परिवार से की गई, तो वे भी उन्हें परेशान करने लगे। पीड़िता की मां ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
दलित समाज की युवती का मामला सामने आने के बाद दलित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अंतिम संस्कार में पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

