गुना में स्पीड में दौड़ रही मालगाड़ी दो हिस्सों में बंटी, टल गया बड़ा हादसा,जानिए पूरा मामला

Sunday, Mar 16, 2025-09:34 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। बीना से गुना की ओर कोयला भरकर आ रही मालगाड़ी के एक दर्जन से ज्यादा डिब्बे कपलिंग छोड़कर पीछे रह गए। जिसके बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मालगाड़ी के डिब्बे पीछे छूटने और रिहायशी क्षेत्र होने की वजह से दुर्घटना होने की आशंका बन गई थी। जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी संख्या 60275 रविवार सुबह करीब 9.30 बजे बीना से चलकर गुना आ रही थी। 

PunjabKesariगुना रेलवे स्टेशन से बांसखेड़ी आउटर पर अचानक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे, जिनकी संख्या 12 से ज्यादा बताई रही है, गाड़ी के अन्य डिब्बों से अलग हो गए और बांकी मालगाड़ी गुना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 पर पहुंच गई। इसके बाद मालगाड़ी के गार्ड को कुछ असहज महसूस हुआ तो उन्होंने तुरंत ड्राइवर को सूचना दी। इसके बाद पुष्टि हुई कि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट चुकी है। गनीमत यह रही कि जिस समय मालगाड़ी के डिब्बे कपलिंग तोड़कर अलग हुए, तब उसकी रफ्तार बहुत कम थी। 

PunjabKesariअन्यथा जिस स्थान पर यह घटना सामने आई है उसके आसपास रिहायशी इलाका है। रसीद कॉलोनी और बांसखेड़ी के रहवासी कई बार पटरियों को पार करते हुए एक-तरफ से दूसरी तरफ चले जाते हैं। ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के दोनों हिस्सों की वीडियोग्राफी कराई गई, ताकि डिब्बों के कपलिंग तोडऩे संबंधी तकनीकी खामी का बता लगाया जा सके। जांच-पड़ताल और कोयलों से भरे डिब्बों को दोबारा इंजन से जोडऩे में लगभग 2 घंटों का समय लग गया। इसके बाद मालगाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News