मैहर में युवक को जिंदा जलाकर उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

Thursday, Mar 13, 2025-11:29 AM (IST)

मैहर। (प्रशांत शुक्ला): मध्य प्रदेश के मैहर में रिगरा गांव में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। विकास तिवारी नामक युवक पर कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। दो दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार विकास तिवारी ने दम तोड़ दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी और टालमटोल कर रही थी।

लेकिन जब पीड़ित परिवार के समर्थन में वरिष्ठ समाजसेवी महेश तिवारी और ब्राह्मण संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक पांडेय पहुंचे, तब जाकर पुलिस ने सक्रियता दिखाई।घटना के संबंध में मृतक ने अधमरी अवस्था में जिन लोगों का नाम लिया था, उनमें मुख्य रूप से मुकेश पटेल और अन्य शामिल हैं। ग्रामीणों के अनुसार, इन लोगों का गांव में खौफ है और पुलिस भी उनके इशारों पर काम करती है।

PunjabKesariइसी कारण पीड़ित परिवार खुलकर अपनी बात नहीं रख पा रहा था। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि दोषियों को कब तक गिरफ्तार किया जाता है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News