दिव्यांग जिसने घूमने के लिए रखा है 300 रुपये की दिहाड़ी पर मज़दूर...दास्तां सुनकर भर जाएगी आपकी आंखें

Tuesday, Dec 10, 2024-08:11 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना में मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान एक अजीब मामला सामने आया। जहां एक व्यक्ति अपनी पीठ पर दिव्यांग शख्स को लेकर पहुंचा और उसे आवेदन लिखवाने से लेकर तमाम जगह अपनी पीठ पर लादकर ही घूमता रहा। बाद में पता चला कि शख्स की पीठ पर बैठा दिव्यांग अपने लिए ट्राइसाइकिल मांगने गुना आया है और यहां तक आने के लिए उसने एक व्यक्ति को 300 रुपए मजदूरी दी है।

PunjabKesari

आरोन ब्लॉक की ग्राम पंचायत चौपना के तारपुर निवासी शिवराज सिंह राजपूत 80 फीसदी दिव्यांग हैं। उनके पास कुछ समय पहले तक एक ट्राइसाइकिल थी, जिसकी मदद से शिवराज अपने छोटे-मोटे काम कर लेते थे और उन्हें किसी का सहारा नहीं लेना पड़ता था। शिवराज के मुताबिक कुछ ही दिन पहले उनकी साइकिल खराब हो गई थी, जिसे सुधरवाने के लिए वे पहले भी जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी।

PunjabKesari

अब शिवराज की ट्राइसाइकिल पूरी तरह खराब हो चुकी है, जो सुधरने लायक भी नहीं बची है। लिहाजा वे किसी की मदद के बगैर कहीं आ-जा भी नहीं सकते। इसलिए शिवराज ने गांव के ही एक व्यक्ति हरनाम सिंह को 300 रुपए रोजाना मजदूरी पर बुला लेते हैं। हरनाम बाजार जाने से लेकर तमाम कामों के लिए शिवराज को इसी तरह पीठ पर लादकर घूमते नजर आते हैं। मंगलवार को भी जनसुनवाई में आवेदन लिखवाने के बाद फोटो कॉपी कराने और कलेक्ट्रेट कक्ष तक जाने के दौरान हरनाम सिंह इसी तरह शिवराज को पीठ पर लादकर घूमते नजर आए, जिसे देखकर लोग हैरान नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News