शहडोल में किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक
Sunday, Dec 08, 2024-10:57 PM (IST)
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में किराना दुकान में भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी स्थानीय लोगों की मदद से यह आग बुझाई गई घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के बोड़री गांव की है यह दुकान पिंटू तिवारी नाम के व्यक्ति की है।
मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है यह घटना रविवार की है। वीडियो में दिखाई दे रहा है की दुकान में भीषण आग लग रही है और मौके पर मौजूद लोग आग बुझाने का भी प्रयास कर रहे हैं।