मुरैना में एक युवक ने लगाई फांसी, बेरोजगारी से तंग आकर उठाया कदम..
Thursday, Aug 08, 2024-09:57 PM (IST)
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना पंचमपुरा गांव की है। यह घटना बुधवार की है आपको बता दें कि युवक का नाम धर्मेंद्र था और पंचमपुरा गांव का वह रहने वाला था, युवक की शादी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि युवक बेरोजगार था और काफी दुखी भी रहता था। बेरोजगारी से युवक काफी परेशान था। बताया जा रहा है कि रोजगार न होने के चलते युवक की शादी भी नहीं हुई थी।
युवक मानसिक रूप से परेशान हो गया था, उसे कोई रास्ता नहीं दिखा युवक ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली, पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि युवक का भाई तथा उसका पिता ही उसको खर्चे के लिए रुपए दिया करते थे, घटना मुरैना के दिमनी क्षेत्र में आने वाले पंचमपुरा की है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।