पड़ोस के घर में आयोजित कार्यक्रम में गए थे पत्नी और बच्चे, ठेकेदार ने लगाई फांसी

Monday, Apr 14, 2025-06:13 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में अरेरा हिल्स में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, यह घटना रविवार की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, यह घटना उस समय की है जब युवक के बच्चे और पत्नी पड़ोस में आयोजित कार्यक्रम में गए हुए थे। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को परिजनों को शव सौंप दिया गया है। 

अरेरा हिल्स पुलिस ने बताया है कि राजेश मरावी भीम नगर झुग्गी में रहता था और पुताई का ठेकेदार था। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं रविवार को पड़ोस में आयोजित कार्यक्रम में पत्नी और दोनों बच्चे गए थे। 

राजेश शराब के नशे में घर पहुंचा और कमरे में जाकर फांसी लगा ली, जब पत्नी घर पर लौटी तो पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। उसने शोर मचाया जिसके बाद राजेश को फंदे से उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया, यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News