बैतूल के होटल में मिला एजेंट का शव,सुसाइड नोट में कंपनी मालिक पर लगाए आरोप, पत्नी को लिखा माफ करना
Sunday, May 25, 2025-06:38 PM (IST)

बैतूल। (रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कोठी बाजार क्षेत्र में होटल सोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कमरे से तेज बदबू आने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर टेक्सटाइल कंपनी के एजेंट धनमवीर विश्वकर्मा का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि वह पिछले तीन दिनों से होटल के उसी कमरे में रुका हुआ था और तब से दरवाजा बंद था।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें धरमवीर ने अपनी आत्महत्या के लिए टेक्सटाइल कंपनी के मालिक को जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट के अनुसार, कंपनी के मालिक ने उस पर 5 लाख की चोरी का झूठा आरोप लगाया था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। धनमवीर विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष भोपाल जिले की हुजूर तहसील के चोपड़ा कला गाँव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी बैतूल पहुंच गए।
कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सुसाइड नोट की की जांच भी की जा रही है, साथ ही कंपनी मालिक से पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
यह मामला न केवल एक व्यक्ति की आत्महत्या से जुड़ा है, बल्कि कार्यस्थल पर मानसिक उत्पीड़न और आरोप-प्रत्यारोप की गंभीरता को भी उजागर करता है। पुलिस की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि धरमवीर की आत्महत्या के पीछे असली कारण क्या थे। फिलहाल मृतक के शव का रविवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।