भिंड में बदमाशों ने किराना व्यापारी को मारी गोली, सिकहाटा के पास की घटना
Saturday, Jul 27, 2024-11:42 PM (IST)
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सिकहाटा की पुलिया के पास शनिवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक किराना व्यापारी को गोली मार दी गोली लगने से किराना व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला उमरी थाना अंतर्गत सिकाहटा पुलिया का है। जहां पर अज्ञात तीन बदमाशों ने एक वाइक सवार को गोली मार दी।
जिसमें रामबरन सिंह उम्र 50 वर्ष के हाथ में गोली लगी गोली लगने से आसपास के लोग जमा हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने उमरी पुलिस को सूचना दी। मौके पर उमरी पुलिस पहुंची उमरी पुलिस के द्वारा डायल हंड्रेड की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां पर घायल का डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है, वहीं उमरी पुलिस अभी आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है घटना अभी संदिग्ध है।