रावण का भक्त है ये शख्स रोज करता है पूजा, लंकेश नाम से है मशहूर..

Saturday, Oct 12, 2024-02:22 PM (IST)

जबलपुर। देश में दशहरे के दिन रावण दहन होता है। इस दहन को बुराई पर अच्‍छाई के प्रतीक के रूप में क‍िया जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा शख्स है जो न स‍िर्फ रावण की रोज पूजा करता है। उसने अपने बेटों के नाम भी रावण के पुत्र के बेटों के नाम पर रख दिए। दशहरा के दिन रावण, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला दहन किया जाता है।

जबलपुर से कुछ दूर पर स्थित पाटन में एक व्यक्ति रावण की न सिर्फ अपने घर में पूजा करता है बल्कि मंदिर में रावण की प्रतिमा स्थापित कर हर दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी करता है। आपको बता दें कि पाटन के रहने वाले मुन्ना नामदेव को आसपास के लोग लंकेश कहकर बुलाते हैं। मुन्ना ने अपने तीनों बेटों का नाम रावण के तीनों पुत्र मेघनाथ, अक्षय और राजकुमार रखा है।

PunjabKesariदरअसल, पाटन में रहने वाले मुन्‍ना ने पहली बार 1975 में रामलीला के दौरान रावण की सेना में राक्षस की भूमिका निभाई थी, इसके बाद मुन्ना की रावण के प्रति आस्था बढ़ गई। मुन्ना टेलर का काम करता है और उसने अपनी दुकान का नाम भी लंकेश टेलर्स रखा है नवदुर्गा में मुन्‍ना, रावण की खास पूजा करते हैं, लंकेश की यह पूजा बैठकी से लेकर दशहरा तक चलती है इस दौरान वह 9 दिन तक व्रत भी रखते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News