नीमच में सड़क बन गई जंग का मैदान, औरत और मर्द के बीच जमकर चले जूते, चप्पल, लोगों का लगा तांता
Sunday, Oct 19, 2025-07:24 PM (IST)
नीमच (मूलचंज खींची): नीमच शहर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बीच सड़क पर एक महिला और पुलिस के बीच महाभारत हो गया। दनादन जूते और चप्पलें बरसने लगी और माहौल गरम हो गया। लोगों की भी भीड़ लग गई तमाशबीनों की भी।
दरअसल मामला शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नजदीक पुरानी कोर्ट के गेट नंबर दो के सामने का है। रविवार शाम बीच सडक पर एक महिला और पुरूष के बीच झडप हुई। दोनों ने जूते, चप्पलें उठा उठाकर एक-दूसरें को मारे।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पैसों की बात को लेकर यह विवाद हुआ था, लेकिन बात ऐसी बिगड़ी की रोड पर ही घमासान मच गया। लिहाजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

