छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार ट्रक ने छीन ली पति-पत्नी की जिंदगी! बाइक पर घर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पहुंचा दिया परलोक!
Thursday, Oct 02, 2025-10:19 PM (IST)

छिंदवाड़ा( साहुल सिंह): छिंदवाड़ा में तेज रफ्तार ट्र्क ने पति-पत्नी को कुचल कर खत्म कर दिया। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के छिंदवाड़ा नरसिंहपुर बाईपास में गुरुवार शाम पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग दंपत्ति को रौंद दिया। जिसकी वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई । जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ने बाइक पर सवार बुजुर्ग दंपत्ति को कुचल दिया। दंपत्ति ग्राम बिजोरी से अपने घर अमरवाड़ा आ रहे थे लेकिन इससे पहल ही ट्रक जिंदगी छीन ली
मृतक दंपति की पहचान भाग लाल मेहलवंशी और उनकी पत्नी सकूनबाई महलवंशी के तौर पर हुई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई और राहगीरों में तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को स्थानीय अस्पताल पीएम के लिए भेजा ।पुलिस ने ट्रक को थाने में लाकर खड़ा कराया है और आगे मामले की जांच की जा रही है।