टीकमगढ़ नवोदय में 11वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल की रेलिंग से लटका मिला शव
Friday, Aug 15, 2025-01:23 PM (IST)

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे 11वीं कक्षा की छात्रा आस्था अहिरवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव हॉस्टल की सीढ़ियों पर लगी रेलिंग से लटका मिला।
आस्था मूल रूप से पलेरा थाना क्षेत्र के टोरिया गांव की निवासी थी और विद्यालय में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर रही थी। उसके भाई की भी पढ़ाई इसी स्कूल के 12वीं कक्षा में चल रही है।
परिजनों के आने के बाद होगी कमरे की तलाशी
कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। छात्रा के परिवार को मामले की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद ही छात्रा के कमरे की जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की छानबीन में जुटी है।