दुर्ग कोर्ट परिसर में ई-रिक्शा चालक ने की आत्महत्या, मृतक की बेटियां पहलवानी में रह चुकी चैंपियन
Friday, Aug 08, 2025-01:19 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : दुर्ग शहर के कोर्ट परिसर में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब 45 वर्षीय ई-रिक्शा चालक युवराज सार्वा (निवासी आपापुरा वार्ड 31, सिटी कोतवाली के पीछे) ने फांसी लगाकर जान दे दिया। मृतक की तीन बेटियां हैं, जो पहलवानी में चैंपियन रह चुकी हैं।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।