Gwalior News: कॉलेज से पढ़कर लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत, स्कूटी को ट्रैवलर वाहन ने मारी टक्कर

Wednesday, Jul 31, 2024-08:46 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कॉलेज से पढ़कर घर लौट रही होटल प्रबंधन की छात्रा को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी और छात्रा की स्कूटी को वाहन घसीटता हुआ ले गया। यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में आने वाली मेला रोड़ की है, घटना बुधवार की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।


पुलिस ने ट्रैवलर वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है, छात्रा का नाम जानवी था और होटल प्रबंधन की तृतीय वर्ष की वह छात्रा थी कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद स्कूटी से वह अपने घर वापस लौट रही थी। फिजिकल कॉलेज के सामने वह पहुंची थी तभी तेज रफ्तार ट्रैवलर वाहन ने जानवी की स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। 


टक्कर लगते ही जानवी हवा में उछल कर सिर के बल सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी घटना के बाद वहां से निकल रहे वाहन चालकों की मौके पर भीड़ लग गई थी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने छात्रा की मौत पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News