पिस्टल लेकर महिलाओं को धमकाने वाले BJP पार्षद के समर्थक को रातों-रात थाने से छुड़ा ले गए भगवा पार्टी वाले! BJP MLA के दवाब में झुके थाना प्रभारी

Wednesday, Sep 10, 2025-04:27 PM (IST)

इंदौर( सचिन बहरानी):  इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर  भाजपा पार्षद समर्थक को रातों रात राजनीतिक दवाब के चलते थाने से छोड़ना पड़ा। और तो और जिस पिस्टल से आरोपी पर महिलाओं को धमकाने का आरोप था उसे नकली बता दिया गया।

आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के द्वारका पूरी थाना क्षेत्र का है। जहां गणेश उत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान क्षेत्र में कई पोस्टर बैनर लगाए हुए थे। उसी दौरान गोपाल नाम के युवक ने क्षेत्रीय पार्षद, विधायक और दूसके वरिष्ठ नेताओं की फ़ोटो के साथ वॉर्ड नंबर- 82 के पार्षद शानू शर्मा का फ़ोटो लगाया था।

PunjabKesari

इसको लेकर MIC सदस्य और भाजपा पार्षद राकेश जैन के समर्थक सूरज ने इसका विरोध किया था। जिसके बाद परिजनों को धमकाकर पोस्टर बदलवा दिया था। सूरज कॉलोनी में पहुँचा और गोपाल के परिवार की महिलाओं को धमकाने लगा इस दौरान उसने पिस्टल भी निकाल ली थी जिसका वीडियो वायरल हुआ  था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।

PunjabKesari

इसी कार्रवाई के विरोध में बीती रात पार्षद और MIC सदस्य राकेश जैन के साथ भाजपा समर्थक भारी संख्या में थाने पर पहुँचे। थाना प्रभारी पर सूरज को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान विधायक मालिनी गौड़ ने भी थाना प्रभारी पर दबाव बनाया जिसके चलते थाना प्रभारी को सूरज को छोड़ना पड़ा। यहीं नहीं पूरी कहानी ही बदल दी गई जिस पिस्टल से धमकाया गया था  उसे नक़ली पिस्टल बताया गया । पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे थाने बुलाया था लेकिन अब आरोपी उसे लाइटर नुमा पिस्टल होने की बात कह रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News