BJP के पूर्व MLA और जनता के ‘बाबू’ को नम आंखों से विदाई, दिग्गजों के साथ उमड़ा सैलाब, जीवन में 300 बार गए थे जेल
Monday, Oct 13, 2025-08:58 PM (IST)
(सतना): सतना विधानसभा के पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी को सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार में दिग्गज से लेकर हजारों लोग पहुंचे। उनको अंतिम विदाई देने वालों में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक राजेंद्र कुमार सिंह के साथ ही कई राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल हुए।

शंकर लाल तिवारी का पार्थिव शरीर को तिरंगा में लिपटा था। अंतिम यात्रा गांधी चौक, हनुमान चौक, पुराना पवार हाउस चौक डालीबाबा चौक होते हुए नजीराबाद मुक्तिधाम पहुंची। यहां पर सभी ने बाबू को नम आंखों से विदाई दी।
आपको बता दें कि शंकरलाल तिवारी 300 बार जेल गए थे । 1977 में भाजपा से जुड़ने के बाद वो पार्टी में कई पदों पर रहे। इसके साथ ही वो जिला उपभोक्ता सहकारी भंडार के डायरेक्टर, भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष के साथ ही रामदरबार के संस्थापक एवं राम जन्म भूमि संघर्ष समिति के सदस्य भी रहे । इस दौरान वो करीब 300 बार जेल गए
शंकरलाल तिवारी की खासियत ये थी कि वो लोगों के बीच गहरी पैठ रखने थे और सादगी वाला जीवन जीते थे। वे अक्सर बाइक से चलते थे। लोगों के बीच सक्रिय रहते थे और हर किसी के साथ बड़ी सादगी के साथ मिलते थे । आम जनता उनको बाबू कहकर बुलाती थी। लिहाजा उनके अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ी और उनको भावुक विदाई दे गई।

