स्कूल में छुट्टी के वक्त चक्कर खाकर गिरी तीसरी की छात्रा, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Monday, Nov 03, 2025-08:37 PM (IST)

बुधनी (अमित शर्मा) : बुधनी के भैरुंदा मे नीलकंठ रोड स्थित नीलकमल शिक्षा निकेतन स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा अक्षिता राजपूत (उम्र 10 वर्ष), निवासी हाथीघाट की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के दौरान जब सभी बच्चे बाहर निकल रहे थे, तभी अक्षिता अचानक बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ी। शिक्षकों ने तुरंत पानी छिड़ककर उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद छात्रा को तत्काल सिविल अस्पताल भैरुंदा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से स्कूल और क्षेत्र में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News