खंडवा नगर निगम सम्मेलन में अनोखा नजारा, JCB पर बैठकर पहुंचे कांग्रेस पार्षद, लगाए ‘विकास चोर-गद्दी छोड़’ के नारे

Wednesday, Oct 15, 2025-03:22 PM (IST)

खंडवा: बुधवार को खंडवा नगर निगम के विशेष सम्मेलन में विपक्षी पार्षदों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के पार्षद जेसीबी पर बैठकर नगर निगम के गेट के बाहर नारेबाजी करते नजर आए। हाथों में पोस्टर और तख्तियां लिए पार्षदों ने ‘विकास चोर-गद्दी छोड़’ जैसे नारे लगाए।

PunjabKesari, Khargone, Municipal Corporation, Opposition Protest, JCBSit, Development Issues, City Governance, Amrita Yadav, Deepak Rathore, MP Politics, Special Conference, Solar Power Plant,

विपक्ष का आरोप
नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने कहा कि निगम साधारण सम्मेलन बुलाने से डरता है, इसलिए 18 पार्षदों ने मुद्दा उठाया तो विशेष सम्मेलन बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जेसीबी का इस्तेमाल भ्रष्टाचार के लिए किया जा रहा है और शहर में विकास नहीं हो रहा। उनका कहना था कि आज 6 प्रमुख विषयों पर चर्चा होनी थी, लेकिन निगम प्रशासन सहयोग नहीं कर रहा।

PunjabKesari, Khargone, Municipal Corporation, Opposition Protest, JCBSit, Development Issues, City Governance, Amrita Yadav, Deepak Rathore, MP Politics, Special Conference, Solar Power Plant,

महापौर का जवाब
महापौर अमृता यादव ने विपक्ष पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष का ध्यान विकास पर नहीं है। वे कभी बैलगाड़ी पर, कभी जेसीबी पर आते हैं, लेकिन शहर के विकास कार्यों में सहयोग नहीं करते। महापौर ने बताया कि सम्मेलन शहर के विकास के लिए आयोजित किया गया है। इसमें सोलर पावर प्लांट, निगम की नई बिल्डिंग और पुराने बिल्डिंग के मुद्दे भी उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News