शिवपुरी में मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की हुई दर्दनाक मौत

Thursday, Sep 12, 2024-01:14 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले भौंती थाना क्षेत्र में खोड़ गांव में बुधवार को एक मकान का छज्जा गिर गया, इस घटना में मलबे के नीचे दबने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। तत्काल महिला के परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, खोड़ चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

PunjabKesariखोड़ गांव के रहने वाले किशोर लोधी की पत्नी उमा बुधवार को रात को घर का कुछ काम कर रही थी। इस दौरान उनके मकान का छज्जा महिला के ऊपर गिर गया, महिला मलबे में दब गई और उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है कि यह मकान पुराना था और बारिश का पानी बैठने के चलते छज्जा कमजोर हो गया और महिला के ऊपर गिर गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News