भिंड में जमीन में गड़ी मिली महिला की लाश, मायके वालों ने हत्या के लगाए आरोप

Saturday, Oct 05, 2024-07:16 PM (IST)

भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : मध्य प्रदेश के भिंड में 25 वर्षीय महिला की जमीन में गड़ी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए हैं। मामला देहात थाना क्षेत्र सिमराव गांव का है। जहां सोनी राजावत (25) पति उदय मान सिंह तोमर दिनांक 24 सितंबर को घर से गायब हो जाती है और दिनांक 25 सितंबर को पति उदयभान तोमर के द्वारा देहात थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई जाती है। लेकिन मायके पक्ष द्वारा देहात पुलिस को बताया गया कि हमारी लड़की को ससुराल वालों ने मार दिया है।

PunjabKesari

देहात पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद सोनी राजावत की लाश सिमराव गांव के पास नदी के बगल में जमीन में गड़ी मिली। देहात पुलिस ने प्रकरण कायम कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News