मवेशी चराने गई महिला को खींच ले गया भालू, देखने वालों की कांप गई रूह - जंगल में घंटों मौत का खौफनाक मंजर
Friday, Oct 31, 2025-12:54 PM (IST)
शहडोल। (कैलाश लालवानी): केशवाही वन परिक्षेत्र में भालू के आतंक ने एक बार फिर लोगों में दहशत फैला दी है। शुक्रवार को मवेशी चराने गई महिला पर भालू ने हमला कर उसकी जान ले ली। मृतका की पहचान गुड्डी यादव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, गुड्डी यादव रोजाना की तरह मवेशी चराने जंगल गई थी, तभी अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया और उसे जंगल के अंदर खींच ले गया। परिजन और ग्रामीणों ने चीखें सुनीं, लेकिन भालू के डर से कोई पास नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि भालू दो घंटे तक महिला के शव के पास मंडराता रहा।
सूचना मिलते ही केशवाही वन परिक्षेत्र की टीम, रेंजर अंकुर तिवारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। मशाल और फटाखों की मदद से भालू को भगाया गया। इसके बाद थाना प्रभारी जिया उल हक ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया और जांच शुरू की।
वन विभाग ने मृतका के परिवार को तत्काल ₹10,000 की राहत राशि प्रदान की है, जबकि ₹8 लाख की आर्थिक सहायता जल्द दी जाएगी। घटना के बाद से इलाके में भारी दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा उपायों की मांग की है।

