Video: PM मोदी की बर्थडे पार्टी पर 'बैट मैन' आकाश ने लगाए 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' पर ठुमके

Wednesday, Sep 18, 2019-04:42 PM (IST)

इंदौर(गौरव कांछल): इंदौर नगरनिगम कर्मचारी से मारपीट के बाद चर्चा में आए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने इस बार फिल्मी गाने की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। यह डांस किसी पारिवारिक फंक्शन में नहीं बल्कि पीएम नरेन्द्र मोदी की जन्म दिन पार्टी में किया।


PunjabKesari

दरअसल, बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बच्चों के लिए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में फन पार्टी रखी थी। मौका जश्न और मौज-मस्ती का था। आकाश भी मस्ती के मूड में आ गए लेकिन उनके गाने की सिलेक्शन थी नायक नहीं खलनायक हूं मैं। जिसपर समर्थकों के साथ खूब डांस किया। इस कार्यक्रम में आकाश विजयवर्गीय ने बच्चों को फ्री में 50 हज़ार कॉपियां भी बांटी। 

PunjabKesari

इंदौर का बल्लाकांड
बता दें कि कुछ महीने पहले आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम के एक अफसर की बैट से पिटाई कर दी थी। नगर निगम का ये अफसर एक जर्जर मकान को ढहाने के लिए अपनी टीम के साथ गया था। इस अपराध में आकाश को जेल भी हुई थी हालांकि बाद में जमानत पर रिहा हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News