आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष की पत्नी को बस ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत

Saturday, Aug 19, 2023-12:42 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): देवास गेट थाना क्षेत्र के चामुंडा माता मंदिर चौराहा पर बीती रात बस ने राहगीर को टक्कर मार दी इस दौरान एक महिला की मौत हुई है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया है। देवास गेट थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा की पत्नी शालिनी पैदल यात्रा करते हुए घर जा रही थी। उसी दौरान एम यादव ट्रैवल्स बस ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौत हो गई है।

PunjabKesari

मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस का कहना है कि बस को जब्त कर लिया गया है। साथ ही ड्राइवर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है जिसे पकड़ने की कोशिश जारी है। लगातार धर्मनगरी में दुर्घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण उज्जैन की ट्रैफिक व्यवस्था सामने आया है। जवाबदार अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News