फरार भूमाफिया दीपक मद्दा गिरफ्तार, इंदौर क्राइम ब्रांच ने मथुरा वृंदावन से दबोचा
Thursday, Mar 02, 2023-05:51 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा को मथुरा वृंदावन से पकड़ने में सफलता हासिल की है। वही पकड़ा गया भूमाफिया दीपक मद्दा ने पुलिस को अपर मुख्य सचिव एसीएस गृह डॉ. राजेश राजौरा के हस्ताक्षर वाला फर्जी पत्र पुलिस को भेजकर कहा कि उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाए, क्योंकि मेरी रासुका गृह विभाग ने निरस्त कर दी है। फर्जी हस्ताक्षर मामले में भी पुलिस ने भूमाफिया पर एक एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर कुख्यात भूमाफिया दीपक जैन उर्फ दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक मद्दा को मथुरा वृंदावन से पकड़ा है। वही डिसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि दीपक मद्दा लंबे समय से मथुरा में रुक कर फरारी काट रहा था।
वही पूर्व कलेक्टर मनीष सिहं ने जमीनों के खेल के मामले में फरवरी 2021 में मद्दा के खिलाफ 6 एफआईआर दर्ज कराई थी और फिर रासुका भी लगाई थी। भूमाफिया दीपक मद्दा ने पुलिस को अपर मुख्य सचिव एसीएस गृह डॉ. राजेश राजौरा के फर्जी हस्ताक्षर वाला पत्र पुलिस को भेजकर कहा कि उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाए, क्योंकि मेरी रासुका गृह विभाग ने निरस्त कर दी है। पुलिस ने जब गृह विभाग से पत्र क्रमांक 3525/825/2022 की जानकारी मांगी तो पता चला कि ऐसा कोई पत्र ही जारी नहीं हुआ। इसके बाद खजराना पुलिस ने उस पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज बनाने आदि धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद से दीपक की तलाश जारी थी। दीपक मद्दा को पुलिस गुरुवार सुबह इंदौर लेकर पहुंची है जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। जहां पुलिस द्वारा उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।