फिर हुआ खटलापुरा घाट पर हादसा, नाव पलटने से तीन लोग डूबे

Saturday, Sep 14, 2019-05:32 PM (IST)

भोपाल: भोपाल नाव हादसे के घाव अभी भरे नही कि आज फिर खटलापुरा खाट पर हादसा हो गया। घाट पर मछुवारों की नाव पलट गई। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नही हुआ। साथी मछुवारों ने डूब रहे तीनों मछुवारों को रेस्क्यू कर बचा लिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एएसपी अखिल पटेल मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मछुआरे मछली पकड़ने वाले ठेकेदार के कर्मचारी थे, जो मछलियों को दाना डालने तालाब में उतरे थे। मछुवारे बिना लाइफ जैकेट के तालाब में उतरे थे। वहीं, मौके पर मौजूद नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें रोका नहीं। हालांकि घटना के वक्त उनके साथी मछुवारों ने उन्हें रेस्क्यू कर बचा लिया। मौके पर पहुंचे एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि तीनों को उनके ही साथियों ने उन्हें बाहर निकाला। तीनों मछली ठेकेदार के आदमी हैं। ठेकेदार सहित अन्य लोगों को भी लाइफ जैकेट के साथ तालाब में नाव लेकर जाने की हिदायत दी है। घटना में किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News