न्यू ईयर सेलिब्रेट करके लौट रहे परिवार के साथ हादसा, पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत , 4 गंभीर घायल
Monday, Jan 02, 2023-06:20 PM (IST)

जशपुर (योगेश यादव): जशपुर में नया साल मनाकर लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 10 लोगों में से चार की मौत हो गई। मृतकों में बच्ची व महिलाएं भी शामिल है। वहीं 6 लोग अस्पताल में भर्ती है जिनका ईलाज जारी है। एक जनवरी को इको कार में एक ही परिवार के 10 लोग गुल्लु फॉल पर पिकनिक मनाने गए थे।
दिन पर मस्ती करके पिकनिक से लौटते वक्त शाम करीबन 5 बजे गुल्लु और बेने के बीच में घाट से नीचे उतर रहे थे। उसी समय मोड़ में कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 घायलों को रांची रेफर किया गया है एवं अन्य घायलों को होलीक्रॉस अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। घटना में पुलिस मर्ग इंटिमेशन लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर रही है।
पुलिस ने बताया कि नए साल के जश्न को देखते हुए पिकनिक स्पॉट बेने में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दूसरी गाड़ियों से लिफ्ट मांगकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।