युवक को सोशल मीडिया पर CM भूपेश बघेल के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार

Monday, May 23, 2022-11:32 AM (IST)

पेंड्रा (सुयश जैन): सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की शिकायत जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी ठाकुर घनश्याम सिंह और जिला अध्यक्ष आईटीसेल आमिर अली ने गौरेला थाने में की थी।

PunjabKesari

सीएम भूपेश बघेल को गोली मारने का मांगा था आदेश 

जानकारी के अनुसार महर्षि गौतम नामक पेंड्रा निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को गोली मारने का आदेश जारी करने की मांग की थी। जिसकी शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

सोशल मीडिया पर सीएम के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश  

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं में भारी आक्रोश है। घनश्याम ठाकुर एवं आमिर अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए गौरेला थाना पुलिस ने महर्षि गौतम को पकड़ लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News