दोस्त पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भाई बनकर अस्पताल लेकर पहुंचा था आरोपी

Saturday, Apr 16, 2022-04:28 PM (IST)

रीवा (सुभाष मिश्रा): रीवा में दोस्त पर फायरिंग करके उसे अस्पताल में भर्ती कराने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रीवा जिले के सिटी कोतवाली (city kotwali police) अंतर्गत हजारी मोहल्ले में 9 तारीख को एक घटना घटित हुई थी। जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई थी। जिसको लेकर युवक अस्पताल पहुंचा था और भाई बताकर इलाज के लिए भर्ती करवा दिया था। लेकिन पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई। वही पुलिस (police) के हाथ अब सफलता लग चुकी है। बताया जा रहा है कि हजारी मोहल्ले (hazari mohalla rewa) में जिस युवक को गोली लगी हुई थी, उसे गोली मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके दो दोस्त थे।

PunjabKesari

फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि पहले 9 अप्रैल को तीनों दोस्तों ने नशा किया। उसके बाद तीनों में किसी बात को लेकर विवाद (mutual dispute) हो गया। विवाद में ही एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर फायरिंग (firing) कर दी। जिसमें एक युवक घायल हो गया। जिसे लेकर दूसरा युवक इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। हालांकि पुलिस पहले से ही सभी तथ्यों पर जांच क रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बदमाश से पूछताछ की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News