स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा तस्करी का खेल, 42 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
Tuesday, Sep 06, 2022-12:28 PM (IST)

रायपुर(शिवम दुबे): रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा इलाके में स्विफ्ट डिजायर कार से 42 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक राकेश नागपुरे को किया गिरफ्तार कर लिया है। राकेश भिलाई कोहका का रहने वाला है। वह उड़ीसा से गांजा लाकर भिलाई की तरफ जा रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा।
राकेश नागपुरे पहले ही गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। वह यूपी में गांजे की तस्करी करता है।जब्त गांजे की कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।