हैदराबाद में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला आरोपी इंदौर से गिरफ्तार, लंबे समय से चल रहा था फरार

5/20/2022 6:26:13 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): राज्य साइबर सेल पुलिस ने हैदराबाद में फर्जी आधार कार्ड मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस को सूचना दी। जहां ट्रांजिट रिमांड के बाद हैदराबाद पुलिस आरोपी को लेकर रवाना हो गई। गिरोह फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम करता था। गिरोह के 8 सदस्य पूर्व में ही हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में है। हैदराबाद में फर्जी आधार कार्ड मामले में पकड़ाए गिरोह के 8 सदस्यों द्वारा लगभग सात हजार से भी अधिक लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाए थे। इस मामले में हैदराबाद पुलिस में इंदौर राज्य साइबर सेल पुलिस की मदद लेकर फर्जी आधार कार्ड मामले में फरार चल रहे आरोपी पवन कोटिया को इंदौर से गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पवन टेक्निकली मशीनों पर आधार कार्ड बनाने का काम करता था। उसमें आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षण भी ले रखा था। वहीं सरकार द्वारा आसाम में आधार कार्ड जनरेट करने का टेंडर ले रखा था। अपने दोस्तों के साथ मिलकर हैदराबाद में फर्जी एजेंट तैयार कर आधार कार्ड बनाने का काम शुरू किया। लगभग 7000 से भी अधिक आधार कार्ड पर भी बनाए गए थे। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। उसमें पवन का नाम भी सामने आया था। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। राज्य साइबर सेल पुलिस ने टेक्निकली डिवाइस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन निकालकर गिरफ्तार किया है। आरोपी पवन कोटिया मूल कहा शिवपुरी का रहने वाला था और काफी समय से इंदौर में ही रह रहा था। राज्य साइबर सेल पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद हैदराबाद पुलिस को जानकारी दी। यहां हैदराबाद से आई और इस टीम में न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर हैदराबाद लेकर रवाना हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News