नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भागते समय टूटे हाथ पैर
Wednesday, Feb 01, 2023-03:32 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी आकाश उर्फ बारिक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, 02 जिंदा राउंड और चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पकड़ा गया आरोपी का एक साथी पूर्व में परदेशीपुरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
दरसअल पिछले दिनों एक पीड़ित महिलांए द्वारा परदेशीपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी आकाश उर्फ बारिक और उसका एक साथी लक्की द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। जहां पुलिस ने पिछले दिनों एक आरोपी लक्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तो घटना के बाद से ही आरोपी आकाश उर्फ बारिक फरार चल रहा था।
वही देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुष्कर्म और अपहरण का फरार आरोपी आकाश परदेशी पूरा थाना क्षेत्र की एनटीसी कलाली ग्राउंड पर आ रहा है, जिस पर परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी तुरंत एक टीम गठित कर आरोपी आकाश उर्फ बारिक को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। आरोपी को पकड़ने के दौरान एक पुलिस कर्मी के भी हाथ में चोट आई है। वही पुलिस ने आरोपी की तलाशी के दौरान एक देसी पिस्टल, 2 जिंदा राउंड और चोरी की मोटरसाइकिल भी जब्त की है। बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपी आकाश उर्फ बारीक से पुलिस चोरी सहित अन्य घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।