इंदौर में जिला प्रशासन की टीम लगातार कर रही नकली बायोडीजल बनाने बालों पर कार्रवाई, खाद्य विभाग ने खंडवा रोड स्थित यार्ड पर मारा छापा..

3/1/2024 1:06:56 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने खंडवा रोड़ स्थित गोल्डन पंप के पास बने एक यार्ड पर छापामार कार्रवाई की, जहां से 10 हज़ार लीटर बायोडीजल जब्त किया है। इस छापामार कार्रवाई को लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर को शिकायत मिली थी। 

PunjabKesari

इसके बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन टीम ने छापामार कार्रवाई की है, जिस में  खंडवा रोड स्थित गोल्डन पेट्रोल पंप के पास में ही यार्ड बना हुआ है। जिसके अंदर बायोडीजल बनाने का यूनिट लगा हुआ है। जहां से बायोडीजल को छोटे टैंकरों द्वारा सप्लाई किया जा रहा था। मौके पर एक इंडियन ऑयल का टैंकर भी खड़ा मिला है। पूरे मामले की फिलहाल बारीकी से जांच की जा रही है। बायोडीजल का यूनिट पेट्रोल संचालक का है या नहीं इस पर भी टीम पूछताछ करने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News