CAA का विरोध कर रहे लोगों पर 19 दिन बाद हुई कार्रवाई, 5 नामजद और अन्य पर FIR
Saturday, Jan 11, 2020-12:20 PM (IST)

रतलाम: रतलाम में सीएए का विरोध करने वाले 5 नामजद और अन्य पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई 19 दिन पहले हुए प्रदर्शन को लेकर की है। यह कार्रवाई वकीलों के विरोध के बाद की गई है। दरअसल, 22 दिसंबर को शहर के काज़ीपुरा में मुस्लिम समाज के साथ भीम सेना व कांग्रेसियों ने सड़क पर नारेबाज़ी कर CAA का विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था।
जानकारी के अनुसार, जिले में 22 दिसंबर को सीएए को लेकर हुए प्रदर्शन में आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर वकीलों ने प्रशासन व पुलिस पर सवाल उठाए हैं। वकीलों का कहना कहना है कि पुलिस ने विरोध दौरान हुए आपत्तिजनक नारेबाजी पर पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की है। वहीं वकीलों ने जिले में काफी समय से लागू धारा 144 का विरोध भी किया है।