इंदौर में अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की अहम बैठक! महापौर भार्गव ने की अधिकारियों के लचर रवैये के शिकायत
Monday, Sep 22, 2025-08:04 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक ली। मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन इंदौर पहुंचे,जहाँ उन्होंने संभाग के सभी कलेक्टर,प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
इस बैठक में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी दिक्कतों का जिक्र किया। भार्गव ने शहर की खस्ताहाल सड़कों और अधिकारीयों के लचर रवैये का मुद्दा उठाया। उन्होंने अपर मुख्य सचिव से अधिकारियों की शिकायत भी की। साथ ही इंदौर में इजीनियर सहित अन्य खाली पदों को भरने की भी मांग की..
बैठक में दिए गए सुझाव और शिकायतों को अपर मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया है। सभी शिकायतों के निराकरण के लिए शासन स्तर पर योजना तैयार करने की बात कही है । अपर मुख्य सचिव के मुताबिक बैठक में आगामी सिंहस्थ को लेकर बात की गई है क्योंकि उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के दौरान पास के जिलों पर भी काफी दारोमदार होगा।
यातायात के साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर प्लान बनाया जा रहा है, ताकि किसी समस्या का किसी श्रद्धालु को सामना न करना पड़े। इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने पूरे संभाग में चल रही शासन की योजना और विकास कार्यों की जानकारी अधिकारियों से ली। बैठक में इंदौर संभागायुक्त सुदाम खाड़े ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूरे संभाग की जानकारी दी।