इंदौर में एडिशनल एसपी ने पत्रकारों से की बदसलूकी, जवाद अहमद सिद्दीकी के बारे में मांगी थी जानकारी,पत्रकारों को कैबिन से निकाला
Wednesday, Nov 12, 2025-05:16 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में उस वक्त माहौल गरमा गया जब ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने मीडियाकर्मियों से ही बदसलूकी कर डाली। दरअसल पत्रकार अल फराह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन महू के जवाद अहमद सिद्दीकी के बारे में ग्रामीण एसपी से जानकारी लेने पहुंचे थे।

SP ने अपने कैबिन में बात करने के लिए मीडियाकर्मियों को बुलाया था लेकिन केबिन में अंदर जाने के बाद रुपेश द्विवेदी भड़क गए । वो पत्रकार को दायरे में रहने की नसीहत देने लग गए। एसपी के इंटरव्यू करने गए मीडियाकर्मियों को केबिन से बाहर निकाल दिया।
दरअसल अल फराह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी के तार दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ रहे हैं। इतने बड़े आतंकी नेटवर्क वाले व्यक्ति की जानकारी मांगने पर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी भड़क गए। मीडिया के सवालों से बचने के प्रयास में उन्होंने पत्रकारों से ही बदसलूकी कर दी।
लिहाजा पत्रकारों ने एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी की आईजी से शिकायत करने की बात कही है।

