नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपी ने राजीनामा का बनाया दबाव, पीड़िता ने पी लिया जहर, हालत नाजुक...

Thursday, Oct 10, 2024-04:59 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में नाबालिग बच्चियों के साथ लगातार छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत देखने को मिला, जहां पहले तो बकरी चराने गई 13 वर्षीय नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म एवं छेड़छाड़ की गई, और जब नाबालिग ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई, तो आरोपी द्वारा राजीनामा लेने व जान से मारने की धमकी देकर दवाब बनाया जाने लगा, जिससे दहशत में आकर नाबालिग ने जहर निगल लिया, जिसके बाद अब उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

PunjabKesari

नाबालिग की दादी आरोप लगाए है कि उसकी नातिन उम्र 13 वर्ष गांव के पास ही बकरी चराने गई थी, जिसके साथ पहले छेड़छाड़ की गई  और दुष्कर्म किया गया, जब नाबालिग ने पूरी घटना परिजनों को बताई तो उनके द्वारा गुनौर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसके बाद आरोपी द्वारा फिर से बच्ची को राजीनामा लेने को डराया धमकाया गया और एक ज़हर की शीशी भी साथ लाया और कुल्हाड़ी से काटने व ज़हर पिलाकर मारने की धमकी देते हुए ज़हर की शीशी फेंक कर चला गया। आरोपी के द्वारा डराए-धमकाए जाने की वजह दहशत में बच्ची ने जहर का सेवन कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News