दुर्घटना के बाद ट्रक के नीचे फंसा था बाइक सवार, कलेक्टर ने निकलवाकर पहुंचाया अस्पताल

Friday, May 15, 2020-12:55 PM (IST)

विदिशा (अभिनव चतुर्वेदी): विदिशा में तेज रफ्तार बाइक ट्रक से जा टकराई, जिसके चलते बाइक सवार ट्रक के नीचे बुरी तरह से फंस गया। इसी बीच वहां से निकल रहे कलेक्टर डॉ पंकज जैन वहां रुके, और उन्होंने ट्रक के नीचे फंसे युवक को बाहर निकलवाया। 

PunjabKesari

बता दें कि कलेक्टर ने पहले तो युवक को ट्रक से निकलवाया। इस बीच उन्होंने घायल युवक से बातचीत कर उसकी हौसला अफजाई भी की। एक्सीडेंट में घायल युवक को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। कलेक्टर पंकज जैन इससे पहले भी कटनी कलेक्टर रहते हुए अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश कर चुके हैं। जब वे कटनी में थे तो वहां उन्होंने अपनी बच्ची का दाखिला आंगनवाड़ी में करवाया था जिसकी सरहाना चारों ओर हुई थी। बता दें कि कलेक्टर डॉ पंकज जैन न्यूरोसर्जन भी हैं। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News