UP- असम के बाद अब MP में होगी मदरसों की जांच, मंत्री उषा ठाकुर ने दिए संकेत

8/7/2022 5:18:09 PM

खंडवा(निशात सिद्दिकी) : उत्तर प्रदेश और असम में मदरसों पर हुई कार्रवाई के बाद मध्य प्रदेश में भी अब जल्द अवैध मदरसों पर कार्यवाही किये जाने के संकेत मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री ने दिए है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है राज्य में अवैध रूप से चल रहे मदरसों की जांच होना चाहिए। ऐसा हर मदरसा बंद होना चाहिए जिसने शिक्षा अधिकारी से अनुशंसा नहीं कराई हैं। मंत्री उषा ठाकुर ने यह बात खंडवा में एक आयोजन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में पर्यटन, अध्यात्म और संस्कृति मंत्री एवं भाजपा की फायर ब्रांड नेता उषा ठाकुर ने एक बार फिर मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी मदरसों की जांच होना चाहिए जिन्हें मदरसा बोर्ड की अनुमति नहीं है। जिन मदरसों ने जिला शिक्षा अधिकारियों से अनुशंसा नहीं कराई है। ऐसे हर मदरसा बंद होना चाहिए। क्योंकि ये अवैध मदरसे किस प्रकार का काम करेगें। इसकी जिम्मेदारी कोई ले नहीं सकता है। हमारे बाल आयोग के कुछ लोगों निरीक्षण किया जिसमें देखा कि छोटे छोटे बच्चों को अवैध मदरसे में 30 से 40 छोटे छोटे बच्चें कैद है। बच्चों को रहने के लिए स्वच्छ वातावरण नहीं है, खाने पीने की व्यवस्था नहीं है। जबकि बच्चें राष्ट्र की संपति राष्ट्र की धरोहर होते हैं।  उनकी रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, हमें डर लगा कि कहीं ये मानव तस्करी का मामला तो नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News