चुनावी खर्च का हिसाब बनेगा जीत के जुलूस में रोड़ा, जानिए कैसे

12/11/2018 11:48:13 AM

जबलपुर: नतीजे कुछ भी आएं, सरकार किसी की बने। जीतने के बाद भी प्रत्याशी मंगलवार को सड़कों पर जश्न नहीं मनाएंगे। वो मतगणना स्थल से पार्टी समर्थकों के साथ सीधे घर आएंगे। जश्न पर कोई रोक नहीं है, लेकिन चुनावी खर्च का हिसाब-किताब उनके जुलूस में रोड़ा बन रहा है। इसलिए ज्यादातर प्रत्याशी 12 दिसंबर को सड़कों पर जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं।

PunjabKesari


मतगणना के दिन तक जुड़ता है खर्च
चुनाव अधिकारी ओम नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि मतगणना के दिन तक चुनावी खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाता है। जीत के बाद जश्न और जुलूस निकालने में किसी तरह की कोई रोक नहीं है। प्रत्याशी चाहें तो जीत के बाद जूलूस निकाल सकते हैं, लेकिन उनके खर्च में राशि जोड़ी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News