लगातार हो रही बारिश से सीहोर में बिगड़े हालात, नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी
Tuesday, Aug 16, 2022-02:28 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): सीहोर में लगातार हो रही बारिश होने से तवा, बरगी कोलर डैम सहित अन्य डैम के गेट खोले गये हैं। जिससे नर्मदा नदी के निरंतर जलस्तर तेजी से बढ रहा है। नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में बाढ के हाल बनते दिखाई दे रहे। जिसको लेकर प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
वहीं नसरुल्लागंज तहसील छीदगांव काछी से सीधा संपर्क कटा कोलार नदी के ब्रिज पर 15 फीट से अधिक पानी नर्मदा नदी के जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं नसरुल्लागंज एसडीएम दिनेश सिंह तोमर भी नर्मदा नदी के किनारे पहुंच कर पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं।
वही नसरुल्लागंज एसडीएम डीएस तोमर ने डूब क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिवों को कार्यालय पर रहने का आदेश दिया है। यदि किसी भी प्रकार का कोई खतरा हो तो तुरंत प्रशासन से संपर्क करें। बता दें कि विगत 24 घंटे में 148 एम एम यानी करीब 6 इंच बारिश दर्ज हुई है। अभी तक सीहोर तहसील में 44 इंच बारिश हो चुकी है।