भोपाल में कांग्रेसियों का गजब विरोध! अंतरिक्ष यात्री बनकर सड़क पर बैठे, बोले- चांद पर बने गड्ढों से भी ज़्यादा गड्ढे भोपाल की सड़कों पर हैं!
Sunday, Sep 07, 2025-04:18 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): राजधानी भोपाल में कांग्रेसियों ने खराब सड़कों को लेकर बीजेपी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है।कांग्रेस नेताओं ने अंतरिक्ष यात्रियों की ड्रेस पहनकर सड़कों का मुआयना किया है और भाजपा पर वार किया है । भोपाल करोंद सब्ज़ी मंडी गेट के सामने ये अनोखा विरोध देखने तो मिला है।
कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर बैठकर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार और भाजपा नेताओं का भ्रष्टाचार चरम पर है । हालत ये है कि चांद पर बने गड्ढों से भी ज़्यादा गड्ढे भोपाल की सड़कों पर हैं। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने अन्तरिक्ष यात्री बनकर सड़कों पर बने गड्डों में बैठकर अपनी नाराजगी जताई।
चांद पर बने गड्ढों से भी ज़्यादा गड्ढे भोपाल की सड़कों पर-कांग्रेस
शुक्ला ने आरोप लगाया कि भोपाल की सड़को की सबसे ज्यादा दुर्गति भाजपा सरकार के 23 सालों से किए जा रहे भ्रष्टाचार और लापरवाही की देन है । इस लापरवाही के कारण पूरे शहर में चाँद की सतह जैसे गड्डे हो गए है और आम जानता की जान पर बन आयी है । दुर्घटनाओं में कई बेगुनाह अपनी जान से हाथ धो चुके हैं । इसलिए अन्तरिक्ष यात्री बनकर सड़कों पर बने गड्डों में बैठकर गड्ढों का मुआयना किया है और भाजपा का ध्यान इस ओर दिलाने की कोशिश की गई है।