दांत से काटने पर बुजुर्ग की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार

Thursday, Feb 06, 2025-01:16 PM (IST)

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में आने वाले सिंघनपुरी में मंगलवार की शाम को दो महिलाओं और तीन पुरुषों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया। समनापुर पुलिस ने दोनों महिलाओं और तीन पुरुषों को पकड़ लिया है, मृतक का नाम स्वरूप दास बघेल था, बताया जा रहा है कि नर्मदा उत्सव के दौरान मंगलवार की शाम को स्वरूप दास ने नशे में दलवीर की उंगली पर दांत से काट लिया था। 

इस घटना से गुस्सा होकर आरोपियों ने पहले उनके घर जाकर आंगन में मारपीट की और स्वरूप की पत्नी शांतिबाई और बहू रंजना बघेल को घर में बंद कर दिया परिवार के चिल्लाने पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद मामला शांत हुआ, लेकिन आधे घंटे के बाद जब स्वरूप दास घर से बाहर निकला तो आसपास छुपे आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और लाठी डंडों से जमकर पीटा और उसे मौत के घाट उतार दिया।

PunjabKesari स्वरूप दास की पत्नी का कहना है कि शाम को हमारे घर आरोपी भगवती आंगनबाड़ी सहायिका प्रेमवती और दलवीर आ गए थे।  उन्होंने आते ही हमें घर में बंद कर दिया था और स्वरूप दास को लाठी से पीटना शुरू कर दिया। हम लोग अंदर से चिल्ला रहे थे और फोन पर पड़ोसियों को जानकारी दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News